चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे कोहली- साउदी

कोलकाता, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आज भारतीय कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बेंगलूर के कप्तान कोहली टी20 लीग में जूझ रहे हैं और पिछले साल की उप विजेता टीम 10वें चरण में प्ले आफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम रही।

साउदी ने कहा कि 50 ओवर की चैम्पियंस ट्राफी में कोहली बतौर खिलाड़ी और कप्तान अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, वह बेहतरीन खिलाड़ी है। और विश्व स्तर का खिलाड़ी होने के पीछे एक कारण होता है कि वे ज्यादा लंबे समय तक खराब फार्म में नहीं रह सकते। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है।

साउदी ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि वह परिस्थितियों से सांमजस्य बिठा लेगा। वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और इसके पीछे भी एक कारा है। वह भारतीय कप्तान के तौर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के साथ रखा गया है।

Related Articles

Back to top button