नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने कहा है कि देश में जजों की कमी के कारण सुप्रीम कोर्ट की कार्यक्षमता पर असर पड़ रहा है। इससे पहले करीब एक साल तक सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस ठाकुर ने भी कई मौकों पर जजों की कमी का मुद्दा उठाया था। अपने विदाई समारोह के भाषण में जस्टिस ठाकुर ने कहा था, देश भर की अदालतों में करीब तीन करोड़ मुकदमे लंबित हैं। इसके बावजूद जजों की कमी के मुद्दे को कुशलता से हल नहीं किया गया। वहीं जस्टिस खेहर को ज्यादातर उनके फैसलों के लिए ही जाना जाता रहा है। ख़ासतौर पर उन फैसलों के लिए जो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में दिए।