जननिक क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत

नयी दिल्ली, अर्णव धवन (43 रन), जय सिंह (71 रन), हार्दिक चौधरी (3/28)और शिखर अग्रवाल (3 /32) के शानदार खेल की मदद से जननिक क्रिकेट अकादमी ने आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आल इंडिया पुष्पा क्रिकेट टूर्नामेंट में अमर सिंह क्रिकेट अकादमी को 37 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

हारी हुई टीम से उत्त्कर्ष शर्मा ने 66 रन और शत्रुघ्न ने 54 रनो की पारी खेली। शानदार खेल की लिए अर्णव धवन को मैन ऑफ़ द मैच से किशन शर्मा बलि ने सम्मानित किया। फाइटर ऑफ़ द मैच उत्त्कर्ष शर्मा को दिया गया।

Related Articles

Back to top button