श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने कश्मीर घाटी के चार जिलों के ऊपरी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्राधिकरण के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा, बंदीपोरा, गंदेरबल और बारामूला जिलों की 2400 मीटर से ऊंची चोटियों पर ‘मध्यम खतरे’ स्तर का हिमस्खलन होने का अनुमान जताया गया है। अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और अगले आदेश तक हिमस्खलन-संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।
कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे के दौरान व्यापक रूप से बारिश हुई थी और कुछ ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात भी हुआ है, जिसके कारण अधिकारियों ने लोगों को एहतियाती तौर पर ताजा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। उन्होंने इन जिलों में रहने वाले लोगों से आपातकाल की स्थिति में सहायता के लिये 112 नंबर डायल करने को कहा है।