नयी दिल्ली, जम्मू -कश्मीर ने खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ प्लस) मॉडल वाले प्रदेश का दर्जा प्राप्त कर लिया है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी 6650 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किए गए हैं और प्रदेश को सौ प्रतिशत ओडीएफ प्लस मॉडल वाले राज्य का दर्जा मिल गया है।
मंत्रालय के अनुसार पूरे राज्य में 17.4 लाख से अधिक घरेलू शौचालय, पांच लाख सोक पिट; 1.8 लाख कम्पोस्ट पिट, 6509 अपशिष्ट अलग करने के पृथक्करण शेड और 5523 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है।