जम्मू-कश्मीर, सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। सेना के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सांबा सेक्टर में सुबह करीब 8.45 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से हलचल देखी गई। करीब 9.35 बजे पाकिस्तान की तरफ हल्के हथियारों के साथ मोर्टारों से हमला किया गया, जिसका सुरक्षाबलों ने जमकर जवाब दिया। सांबा सेक्टर में पांच दिनों में सीमा पार से घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है।
सुबह पौने नौ बजे आईबी के पास आ गए आतंकवादियों के दल ने सांबा सेक्टर के चिलियाड़ी इलाके में पाकिस्तान की गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश की। सतर्क जवानों ने माउंड के पास झाडियों की आड़ से गोलियां चला रहे आतंकवादियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की चौकियां चिलियाड़ी व चचवाल इलाकों में भारतीय चौकियों पर रूक रूक कर गोलियां बरसा रही हैं। सीमा सुरक्षा बल के जवान इस गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नही है। इससे पहले दो फरवरी को आतंकवादियों ने घुसपैठ करने के लिए सांबा के चक्क दुलमा इलाके में बीएसएफ माउंड पर तैनात जवानों पर एके 47 व अंडर बैरल ग्रेनेड लांचरों से हमला कर दिया था। इससे पहले नए साल के पहले दिन ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने रविवार सुबह पुंछ जिले के शाहपुर क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया था। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जम्मू कश्मीर में हंदवाड़ा के चोंगल क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। इसके बाद आतंकी भाग निकले। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। इससे पहले शनिवार सुबह छह बजे गुलपुर सेक्टर (जम्मू कश्मीर) में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू की जो 10 बजे तक जारी रही। सैन्य चौकियों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।