जम्मू , रात भर भारी हिमपात होने के बाद यहां मुगल रोड पर आज वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क से बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पीर की गली और अन्य इलाकों में रात भर बर्फबारी होने की वजह से मुगल रोड को बंद किया गया। कुल 84 किमी लंबी मुगल रोड जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां के साथ जोड़ती है।
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी और दक्षिणी भारत के बड़े हिस्सों में आंधी तूफान आने की चेतावनी जारी की थी। जम्मू में दो दिन तक बारिश हुई , तेज हवाएं चलीं और ओले भी गिरे। इस दौरान किश्तवाड़ , डोडा , पुंछ और राजौरी में बर्फबारी हुई। बहरहाल , जम्मू में आज धूप निकली है।