जयललिता के निधन के बाद शोक से 597 लोगों की मौत- एआईएडीएमके

jai-lalitaचेन्नई,  पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के कारण तमिलनाडु में शोक के कारण अब तक 597 लोगों की मौत हो गई है। एआईएडीएमके पार्टी की विज्ञप्ति में 127 नये लोगों का नाम दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़ कर 597 हो गयी है। इसमें मृतकों के सभी मृतकों के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये देने की भी घोषणा की गयी है। मरने वाले लोग चेन्नई, तिरूनेलवेली, डिनडिगुल, मदुरै और रामनाथपुरम सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं। एआईएडीएमके की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लोगों की मौत जयललिता की मौत का दुख सहन नहीं कर पाने के कारण हुई है।

Related Articles

Back to top button