“जल बचाओ-वीडियो बनाओ-पुरस्कार पाओ” प्रतियोगिता …

नयी दिल्ली, जल संसाधनए नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय ने आम लोगों में जल संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जल बचाओए वीडियो बनाओए पुरस्कार पाओ वीडियो प्रतियोगिता आरंभ की है जिसके तहत हर पखवाड़े 50 हजार रुपए के इनाम दिए जाएंगे।

मंत्रालय की बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो चुकी है और चार नवंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए माईजीआेवी पोर्टल से जुड़ना होगा और प्रतिभागी को अपने वीडियो को यू.ट्यूब पर अपलोड कर माईजीओवी के वीडियो से लिंक करना होगा।

जल संरक्षण प्रतियोगिता के लिए मंत्रालय ने जल संरक्षण से संबंधित विज्ञापनों भी आमंत्रित किया है। सभी वीडियो मौलिक होने चाहिए तथा इनकी अवधि कम से कम दो मिनट और अधिकतम 10 मिनट होनी चाहिए। प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे जिनमें पहला 25 हजार रूपये ए दूसरा 15 हजार रूपये और तीसरा 10 हजार रुपए का है। वीडियो का चयन सृजनात्‍मकता मौलिकता संरचना तकनीकी उत्‍कृष्‍टता कलात्‍मक योग्‍यताए वीडियो की गुणवत्ता विषय के आधार पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button