Breaking News

जल संरक्षण के लिए विभिन्न उपाय कर रही है सरकार: पीएम मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर पानी की हर एक बूंद को बचाने के संकल्प को दाेहराते हुए कहा है कि सरकार जल संरक्षण के लिए विभिन्न उपाय कर रही है।

श्री मोदी ने मंगलवार को विश्व जल दिवस पर सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा ,“ विश्व जल दिवस पर हम पानी की हर बूंद को बचाने के अपने संकल्प को दोहराएं। हमारा देश जल संरक्षण और नागरिकों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन जैसे अनेक उपाय कर रहा है। ”

उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान जल संरक्षण ने जनांदलोन का रूप ले लिया है और इसके तहत समूचे देश में नये नये तरीके से प्रयास किये जा रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , “ माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जन–जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा।”

उन्होंने जल संरक्षण के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति तथा संगठन की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण को बढाते हुए ग्रह पर जीवन को सतत बनाने में योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पानी की हर बूंद हमारे लोगों की मदद करती है और प्रगति में तेजी लाने का काम करती है।