जल्द साथ नजर आएंगे संजय दत्त, आयुष शर्मा…

मुम्बई,  संजय दत्त और आयुष शर्मा गैंगस्टर पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म में साथ नजर आएंगे।दत्त आखिरी बार ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर3’ में नजर आए थे और आयुष ने कुछ महीने पहले ‘लवयात्री’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

निर्माता प्रेरणा आरोड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि फिल्म अंडरवर्ल्ड से प्रेरित है। चूंकि यह एक एक्शन फिल्म है, इसलिए हमें लगता है कि संजय दत्त से बेहतर इसके लिए कोई नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि आयुष शर्मा भी बड़े पर्दे पर काफी प्रभावशाली दिखते हैं। हम दोनों एक दूसरे के साथ काम करने को उत्सुक हैं। दोनों अभिनेताओं के साथ औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

फिल्म का निर्माण प्रेरणा के ‘फाइव स्टूडियो फाइव एलिमेंट’ और कोरियोग्राफर-फिल्मकार अहमद खान के बैनर तले संयुक्त रूप से किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग मई 2019 में की जाएगी। दत्त करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में भी नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button