जवानों के सिर काटे जाने का, हमारे दिल में भी दर्द है- राजनाथ सिंह
May 16, 2017
नई दिल्ली, भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने के मामले में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई किए जाने का संकेत देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऐसा नहीं मान लेना चाहिए कि कुछ नहीं हो रहा है। सिंह ने सोमवार को कहा, लक्षित हमला 10-15 दिनों की तैयारियों के बाद किया गया था।
कृपया यह आकलन मत करिए कि सरकार की तरफ से कुछ नहीं हो रहा है। वह समाचार चैनल इंडिया टीवी की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। सिंह ने कहा, फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं कि हम अपने देशवासियों का सिर शर्म से नहीं झुकने देंगे।
इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो जवानों के सिर काटे जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, हमारे दिल में दर्द है, लेकिन हम यह दर्द लंबे समय तक नहीं रहने देंगे। कश्मीरी सैन्य अधिकारी उमर फैयाज की निर्मम हत्या के मामले में सिंह ने कहा कि इससे समूचे भारतीयों को दुख पहुंचा है और फैयाज घाटी के युवाओं के लिए एक आदर्श हैं।