जहरीला दाना खाने से तीन दर्जन से अधिक मोरों की मौत

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले चार दिनों में जहरीला दाना खाने से तीन दर्जन से अधिक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले चार दिन पूर्व हुई एक दर्जन मोरों की मौत के बाद कल रविवार को वन विभाग की टीम ने ग्राम रिठौरा के क्षेत्र में शनि मंदिर के आसपास 28 और मोर मृत अवस्था में मिले और घटनास्थल पर टीम को जहरीले चावल के दाने भी मिले हैं। इससे विभाग को आशंका है कि क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोरों का शिकार करने वाला गिरोह सक्रिय है।

उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉक्टर रामकुमार त्यागी ने आज यहां बताया कि कल मिली 28 मृत मोरों का आज बानमोर में पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद ही मोरों के मरने के कारणों स्पष्ट पता चल सकेगा। जानकारी में बताया गया है कि मोर का शिकार करने बाला गिरोह मोरों का शिकार करने के बाद उनका मांस महानगरों के होटलों में सप्लाई करते हैं अौर मोर के मांस की वहां अधिक मांग रहती है और अन्य मांस की जगह उसकी उन्हें ऊंची कीमत भी मिलती है। सूत्रों के अनुसार मोर पंख की बिक्री से भी शिकारियों को अच्छी खासा मुनाफा मिलता है।

Related Articles

Back to top button