मुंबई: मुंबई पुलिस जाकिर नाईक के भाषणों की जांच खत्म करने की कगार पर है विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस तकनीकी वजह से लटक गई है. जाकिर नाईक सऊदी अरब में हैं और वहीं से मीडिया से बात करने वाले थे. जाकिर नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में शुरू हुई. जाकिर नाईक के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरू में जाकिर नाईक के बारे में बताया, लेकिन जब जाकिर नाईक के बारे में बोलने की बारी आई तो तकनीकी कारणों से उनकी प्रेस वार्ता लटक गई, क्योंकि जाकिर नाईक को सऊदी अरब से स्काइप के जरिए बात करनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका.इससे पहले तीन बार जाकिर नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो चुकी है. पहले ये बताया गया था कि जाकिर नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 जुलाई को होगी. फिर 12 जुलाई को होगी. लेकिन वो रद्द कर दी गयी… फिर कहा गया कि 14 जुलाई की सुबह साढे 11 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस होगी लेकिन इसे भी रद्द कर दिया गया.
वजह बताई गयी कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने जगह देने से मना कर दिया है क्योंकि वहां बिजली की समस्या है. जाकिर नाईक की ओर से कहा जा रहा है कि मुंबई के कई 5 सितारा होटलों समेत अनेक ठिकानों पर प्रेस कांफ्रेंस के लिये जगह बुक करने की कोशिश की लेकिन कहीं भी उन्हें जगह नहीं मिल पायी.लेकिन उनके इस दावे की हकीकत जानने निकला तो पता चला कि प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने के लिये डॉक्टर जाकिर नाईक के पास कई विकल्प मौजूद हैं.