Breaking News

जानिए कौन से 10 सवाल पीएसी ने पूछे ,नोटबंदी पर आरबीआई गवर्नर से…

urjit-patel-rbi-620x400नई दिल्ली,  संसद की लोक लेखा समिति  ने नोटबंदी के मुद्दे पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल से 10 सवाल पूछे हैं। पीएसी ने उन्हें 28 जनवरी को उसके समक्ष होने कहा है। कांग्रेस नेता केवी थॉमस की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति ने उर्जित पटले से फैसले में आरबीआई की भूमिका, अर्थव्यवस्था पर असर और बीते दो महीने में आए आरबीआई के रेग्युलेशंस के बारे में पूछा है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में कहा था कि नोटबंदी का फैसला आरबीआई और इसके बोर्ड ने लिया है।

सरकार ने केवल उनकी सलाह पर अमल किया है। पीएसी की ओर से पूछे गए सवाल हैं इस प्रकार हैं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में कहा था कि नोटबंदी का फैसला आरबीआई और इसके बोर्ड ने लिया है और सरकार ने केवल उनकी सलाह पर अमल किया है।

  1. -क्या आप इससे सहमत हैं? आरबीआई ने कब तय किया कि नोटबंदी भारत के हित में हैं? रातों-रात 500 और 1000 के नोट बंद करने के पीछे आरबीआई ने क्या तर्क पाए?
  2. आरबीआई के अनुसार भारत में सिर्फ 500 करोड़ रुपए की जाली करेंसी है। जीडीपी के मुकाबले भारत में नकद 12 फीसदी था, जो कि जापान (18 फीसदी) और स्विट्जरलैंड (13 फीसदी) से कम है।
  3. भारत में मौजूद नकदी में हाई वैल्यू वाले नोटों का हिस्सा 86 फीसदी था, लेकिन चीन में 90 फीसदी और अमेरिका में 81 फीसदी है। ऐसी क्या चिंताजनक स्थिति थी कि नोटबंदी का फैसला लिया गया?
  4. 8 नवम्बर को होने वाली आपातकालीन बैठक के लिए आरबीआई बोर्ड सदस्यों को कब नोटिस भेजा गया था? उनमें से कौन इस बैठक में आया? कितनी देर यह बैठक चली?
  5. नोटबंदी की सिफारिश करते हुए क्या आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि 86 प्रतिशत नकदी अवैध होगी?
  6. कितने समय में व्यवस्था पटरी पर लौट सकेगी? फैसले के बाद बैंकों से 10000 रुपये प्रतिदिन और 20000 रुपए प्रति सप्ताह निकासी की सीमा तय की गई। एटीएम से 2000 रुपये प्रतिदिन की सीमा तय की गई।
  7. किस कानून और शक्तियों के तहत लोगों पर अपनी ही नकदी निकालने की सीमा तय की गई? करेंसी नोटों की सीमा तय करने की ताकत आरबीआई को किसने दी?
  8. क्यों न आप पर मुकदमा चलाया जाए और शक्तयिों का दुरुपयोग करने के लिए पद से हटा दिया जाए? इस दौरान आरबीआई के नियमों में बार-बार बदलाव क्यों हुए? उस आरबीआई अधिकारी का नाम बताएं जिसने निकासी के लिए लोगों पर स्याही लगाने का विचार दिया?
  9. शादी से जुड़ी निकासी वाली अधिसूचना किसने तैयार की? अगर यह सरकार ने किया था तो क्या –
  10. अब आरबीआई वित्त मंत्रालय का एक विभाग है? -कितने नोट बंद किए गए और कितनी पुरानी करेंसी जमा हुई?-आरबीआई आरटीआई के तहत मांगी जाने वाली जानकारी क्यों नहीं दे रहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *