नई दिल्ली,पहली ट्रेन आनंद नगर से गोरखपुर के बीच लंबे इंतजार के बाद रेलवे की पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। रेल मंत्रलय ने गुरुवार को हमसफर ट्रेन में फ्लेक्सी किराया लागू कर दिया है। इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू है यानी जैसे-जैसे सीटें कम बचेंगी किराया बढ़ता जाएगा।
इस ट्रेन में कई फैसेलिटीज है, इसलिये किराया भी दूसरी ट्रेनों से ज्यादा हैं। इस ट्रेन में सभी कोच एसी-3 हैं। रेल मंत्रालय के मुताबिक इस ट्रेन में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ चलती ट्रेन में आग लगने की घटनाएं रोकने के उपाय किए गए हैं। इसके अनुसार पूर्ण रूप से एसी-3 वाली इस ट्रेन की शुरुआती 50 फीसदी सीटों का किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के इसी श्रेणी की सीटों के मुकाबले 1.5 गुना अधिक हैं।
गौरलतब है कि हमसफर ट्रेन का गोरखपुर से उद्घाटन किया गया। हालांकि यह ट्रेन 20 दिसंबर तक नियमित तरीके से चलने लगेंगी। गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली हमसफर ट्रेन शुरू होने की पुष्टि एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने की है।