देवरिया, समाजवादी पार्टी(सपा) सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर को रविवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया ।
देवरिया जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवपुर निवासी सपा उम्मीदवार रमाशंकर राजभर गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और वे वर्ष 2009 के चुनाव में बसपा सलेमपुर से सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2009 के चुनाव में रमाशंकर राजभर ने माजूदा भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा के पिता हरि कवल प्रसाद को पराजित किया था। वहीं सलेमपुर से भाजपा पहले ही मौजूदा रविंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
बसपा ने अभी यहां से अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर इस सीट से काफी समय से तैयारी कर रहे थे। पहली बार उन्होंने 2004 में सलेमपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय उन्हें सपा के हरिकेवल प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा था और वे उस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने हरिकेवल प्रसाद को हराकर अपना बदला पूरा किया था।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में रमाशंकर राजभर को टिकट नहीं मिला। वर्ष 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में ये सीट बसपा के पास चली गई और बसपा के टिकट पर आरएस कुशवाहा चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रमाशंकर सपा में शामिल हो गये। सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर की पहचान जमीनी नेता के रूप में है। बसपा ने यहां से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है जबकि इंडिया गठबंधन से सपा उम्मीदवार रमाशंकर भाजपा के घोषित प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।