जानिये ‘आधार पे’ के क्या हैं फायदे , कैसे करता है काम ?
April 15, 2017
नई दिल्ली, ‘आधार पे’ मर्चेंट के लिए बनाया गया आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है। पेमेंट का यह सिस्टम उन लोगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है। ऐसे लोग सिर्फ अपनी अंगुली से भुगतान कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर में डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए एक खास पेमेंट सिस्टम ‘आधार पे’ लॉन्च कर दिया है।
आधार आधारित भीम ऐप ‘आधार पे’ मर्चेंट के पास होगा। इससे पेमेंट करने वालों को सिर्फ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा। मर्चेंट इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें अपने फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के जरिए इसमें रजिस्टर करना होगा। ग्राहकों के बैंक अकाउंट से पैसे सीधे मर्चेंट के बैंक अकाउंट में जाएंगे। इसके लिए दुकानदार ग्राहकों से उनका आधार नंबर लेंगे साथ ही यह पूछेंगे कि उन्हें अपने किस बैंक खाते से पेमेंट करनी है। पेमेंट प्राप्त करने वाला मर्चेंट पहले उस बैंक के सर्वर से मशीन को लिंक करेगा। उसके बाद पेमेंट की रकम डाल कर ग्राहक की उंगली का निशान लेगा। निशान मिलते ही पेमेंट हो जाएगा। ग्राहकों को ‘आधार पे’ के जरिए भुगतान करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
बताया जा रहा है की इस स्कीम के तहत दुकानदारों को कैशबैक दिया जाएगा। इस प्रोत्साहन के तौर पर काम करेगा ताकि ‘आधार पे’ से ज्यादा से ज्यादा मर्चेंट जुड़ सकें। इसके लिए दो नई इंसेटिव स्कीम भी शुरू की गई है। इसमें भीम-कैशबेक के और रेफरल बोनस शामिल हैं। एक बयान के अनुसार भीम आधार प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी नागरिक बिना स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेटिड कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकता है। इस प्लेटफॉर्म से 27 बैंक पहले ही जुड़ चुके हैं।