नई दिल्ली, केन्द्र सरकार के अनुसार, नोटबंदी के बाद अब तक करीब 12.50 लाख करोड़ रुपए के 500 और एक हजार रुपए के नोट जमा हुये हैं। सरकार ने कुल १५ लाख करोड़ की रकम जारी की थी, जिसका बहुत बड़ा हिस्सा अब तक जमा हो चुका है। तरकार को उम्मीद है कि शेष ३ लाख करोड़ की रकम भी ३१ दिसम्बर तक जमा हो चुके हैं।
अब सरकार को चिंता इस बात की है कि जिस कालेधन को पकड़ने के लिये उसने इतना बड़ा कदम उठाया वह तो मिला नही। इस बात को लेकर विपक्ष और जनता के सवाल भी सरकार के लिये चिंता का विषय है। इसलिये नोटबंदी के बाद अब तक करीब 12.50 लाख करोड़ रुपए के 500 और एक हजार रुपए के नोट जमा होने के मद्देनजर रिजर्व बैंक को इन नोटों की गिनती दुबारा कराने के लिए कहा गया है। यह जानने के लिये कि कहीं कोई भूलचूक तो नही हुई गिनने मे और साथ ही यह भी देखना है कि जमा रकम मे कितनी फेक करेंती यानि नकली नोट जमा हो चुकें हैं अब तक।