नई दिल्ली, सरकार ने आज बताया कि नोटबंदी की घोषणा के बाद 25 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री जनधन खातों में 64,914 करोड़ रूपये की धनराशि जमा थी जो नोटबंदी लागू होने की तिथि से 20,884 करोड़ रूपये अधिक है।
लोकसभा में चंदू लाल साहू के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, प्रधान मंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में जमा की जाने वाली राशि में 9 नवंबर 2016 की तिथि से वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा की थी। जेटली ने कहा कि 9 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री जनधन खातों में 44,034 करोड़ रूपये की धनराशि जमा थी जो 25 जनवरी 2017 को 64,914 करोड़ रूपये दर्ज की गई। वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर विभाग ने वैसे खाताधारकों जिनके खातों में प्रथम द्रष्टया नकद जमाराशि उनकी प्रोफाइल के अनुरूप प्रतीत नहीं होती है, उनके खातों में 9 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 की अवधि के दौरान नकद जमा की राशि के सत्यापन के लिए 5100 से अधिक नोटिस जारी किये गए। ऐसे बैंक खातों में जनधन खाते भी शामिल हैं।