नई दिल्ली, सरकार ने आज बताया कि केन्द्र सरकार के 85 सचिवों में से केवल दो अनुसूचित जाति समुदाय के हैं और इतने ही अनुसूचित जनजाति समुदाय के हैं।
कार्मिक, पेंशन एवं लोक शिकायत राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुल 747 अधिकारी हैं जो केन्द्र सरकार में निदेशक और उससे उच्च पदों पर हैं। जिसमें 85 सचिव, 70 अतिरिक्त सचिव, 293 संयुक्त सचिव और 299 निदेशक हैं। इनमें से केवल 60 अधिकारी (करीब आठ प्रतिशत) अनुसूचित जाति के हैं और 24 (करीब तीन प्रतिशत) अनुसूचित जनजाति के हैं।