लखनऊ,उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान करने के मामले में कुछ जिले टाप पर रहे तो कुछ फिसड्डी। सात चरणों में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान करने के मामले में सहारनपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
सहारनपुर जिले में 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी शफ्फकत कमाल ने बताया कि मतदान जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था। इस जागरूकता अभियान के कारण समूचे उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर मे मतदान प्रतिशत 73. 09 रहा है।
कमाल ने बताया कि अमरोहा मतदान प्रतिशत में दूसरे स्थान पर रहा जहां पर 72.34 प्रतिशत हुआ जबकि ललितपुर 72.01 प्रतिशत मतदान के साथ तीसरे स्थान पर रहा । उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार और समाज सेवी सुरेन्द्र चौहान की मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिये तारीफ की। समाज सेवी सुरेन्द्र चौहान इस जागरूकता अभियान के कोआर्डिनेटर थे ।