जानिये, सपा के एमएलसी तोड़ने पर, अखिलेश यादव ने क्या दिया भाजपा को जवाब ?
August 4, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक के बाद एक कई एमएलसी तोड़े जाने पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुये सटीक जवाब दिया है. अखिलेश यादव ने भाजपा का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर अपने तीन एमएलसी के भाजपा में जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होने ट्वीट कर कहा कि ‘पत्थर फेंको, MLC तोड़ो’. दरअसल, अखिलेश यादव ने एक ट्वीट से भाजपा के दो कारनामों को उजागर किया है.
आज , समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य सरोजिनी अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. मेरठ की रहने वाली सपा एमएलसी सरोजिनी ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को सौंप दिया. उसके बाद उन्होंने खुद के भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया.
उल्लेखनीय है कि आज ही गुजरात के बनांस कांठा मे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला करते हुये पत्थर फेंके। जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।अखिलेश यादव ने एक ट्वीट से भाजपा की इन दोनों हरकतों पर तंज कसा है.