Breaking News

जान्हवी कपूर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से सीखा ये बड़ा काम….

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से स्कूटी चलानी सीखी है। जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं।

जान्हवी कपूर ,सिद्धार्थ मल्होत्रा से स्कूटी चलाना सीख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, ‘परम को बहुत अच्छा लगता है जब मैं उसे घुमाने ले जाती हूं। जान्हवी की सिद्धार्थ के साथ इन तस्वीरों पर मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, ‘सुन्दर जोड़ी गोल।’

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर जल्द ही मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम के किरदार में नजर आएंगे जबकि जान्हवी कपूर सुंदरी का रोल निभाएंगी।