जालौन, उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कोरोना संक्रमित दस नये मामलों की पहचान की गयी है।
जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया जिले में लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग, रैंडम टेस्ट एवं पूल टेस्टिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पिछले दिनों सूर्य नगर निवासी पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जो सैंपल लिए गए थे,उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आज तहसील मुख्यालय उरई के मोहल्ला सूर्य नगर में चार नए मरीज पाए गए हैं।
उन्होने बताया कि कोच तहसील मुख्यालय के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट ट्रेसिंग में प्राप्त नमूनों के आधार पर चार नये मरीज मिले। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिले में संपूर्ण पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है। आठ मरीजों की मौत हो गई है। 121 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों में जा चुके है तथा 56 पॉजिटिव मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी है।