मुरादाबाद, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जिंदगी वश में नहीं पर जो सपने विधायक ने देखे उनको पूरा करने में सपा सरकार पीछे नहीं हटेगी। अखिलेश यादव ने बिलारी पहुंच कर मार्ग दुर्घटना में जान गंवाने वाले विधायक हाजी इरफान के परिजनों से मिलकर शोक जताया। साथ ही उनकी हर संभव मदद करने की बात कही। विधायक के साथ दुर्घटना में जान गंवाने वाले संभल के पूर्व जिला सचिव केपी यादव के आवास चेचरी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। बिलारी विधानसभा सीट से एमएलए रहे हाजी इरफान गुरुवार को शिवपाल यादव के लड़के की शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सड़के हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री बिलारी में एमएजेएमआई कालेज में हैलीकाप्टर से उतरे और सीधे विधायक के घर पहुंचे। विधायक की वालिदा से मिल कर ढाढस बंधाया। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं नहीं जानता था कि विधायक जनता के बीच इतने लोकप्रिय हैं। अपने व्यवहार और भाषा से लोगों को आसानी से जोड़ लेते थे। मुझसे जब भी मिले क्षेत्र के विकास की बात की। हादसा दुखद रहा पर जिंदगी किसी के वश में नहीं होती है। पूरा समाजवादी परिवार पीड़ितों के साथ है। क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य अधूरे हैं उनको सरकार पूरा करेगी। इसके बाद सीएम इसी हादसे में मौत का शिकार बने केपी यादव के पैतृक गांव चेचरी हैलीकाप्टर से पहुंचे और परिजनों को हिम्मत बंधाई। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार में नौकरी दिलाई जाएगी।