देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) डा.आलोक पाण्डेय ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए यूनीवार्ता को बताया कि जिलाधिकारी सिंह की कोरोना परीक्षण संबंधी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालांकि उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं उभरे हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने अपील की है कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आये लोग अपना कोविड टेस्ट अवश्य करा लें। साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का भी अनुरोध किया है।