Breaking News

जी 20 शिखर सम्मेलन में जिनपिंग से चर्चा का कार्यक्रम -डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि जून में जापान में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान उनका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम है।

ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘हमलोगों का मिलने और चर्चा करने का कार्यक्रम है, मुझे लगता है दिलचस्प चीजें होगी।’ इससे पहले श्री ट्रम्प ने सीएनबीसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि अगर श्री जिनपिंग ने जी 20 में उनसे मुलाकात नहीं की तो 300 अरब डॉलर के सामानों पर तुरंत शुल्क लागू कर दिया जाएगा।

अमेरिका और चीन आपसी असहमति को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। व्यापार घाटे से उबरने के प्रयास में श्री ट्रम्प ने गत वर्ष जून में 50 अरब डॉलर के चीन के सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय लिया था जिसके बाद दोनों के बीच व्यापारिक संबंध कटु हो गये थे।