नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने कहा है कि जेएनयू ने प्रवेश परीक्षा में ओबीसी छात्रों को छूट दिए जाने का मुद्दा अपनी शैक्षणिक परिषद के समक्ष रखने का निर्णय लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विश्वंभर प्रसाद निषाद के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जेएनयू ने सूचित किया है कि उसके द्वारा पहले ओबीसी उम्मीदवारों को द्वितीय स्तर यानी प्रवेश परीक्षा में उनके पात्रता अंकों में 10 प्रतिशत की छूट की अनुमति प्रदान की जा रही थी।
स्मृति ने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के फैसलों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की दाखिला संबंधी स्थायी समिति ने ओबीसी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड अर्थात पात्रता परीक्षा अंकों में सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों की तुलना में प्रारंभिक स्तर पर 10 प्रतिशत छूट देने की सिफारिश की है। मंत्री ने कहा कि जेएनयू ने इस मामले को विचार के लिए शैक्षणिक परिषद के समक्ष रखने का निर्णय लिया है।