जेल के कैदी करेंगे संगम के पवित्र जल से स्नान

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिला कारागार के 1911 कैदी 21 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान करेंगे।

जेल अधीक्षक दिलीप पान्डेय ने मंगलवार को बताया कि महाकुंभ में स्नान करने की कैदियों की आस्था और श्रध्दा को ध्यान में रखते हुए विशेष पहल की गयी और गंगा जल लाने के लिए जेल प्रशासन ने जेल वार्डर को प्रयागराज भेजा गया था जहां से वह 20 लीटर गंगा जल लेकर गोरखपुर आ गये हैं।

उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन नरे तय किया है कि इस गंगा जल को कैदियों के स्नान स्थल की पानी की टंकी में डाला जायेगा जिससे हर बंदी को गंगा स्नान जैसा अनुभव मिल सके। कारागार में सुधारात्मक कार्यक्रमों के तहत कैदियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जा रहा है जिससे वे सकारात्मकता प्राप्त कर सके।

Related Articles

Back to top button