नई दिल्ली, घरेलू मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने मंगलवार को सिनेमैक्स 4जी स्मार्टफोन 6,390 रुपये में लांच किया। इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है और इसमें क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
जेन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने बताया, सिनेमैक्स 4जी के लांच के साथ ही हमारा लक्ष्य उच्चस्तरीय फीचर्स के साथ तेज 4 जी का अनुभव किफायती दामों में छोटे और मझोले शहरों के ग्राहकों को मुहैया कराना है। यह स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सक्षम है। इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह 22 भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है तथा इसकी बैटरी क्षमता 2,900 एमएएच है। सिनेमैक्स 4जी के साथ जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर आता है, जिससे ग्राहक 31 मार्च तक असीमित कॉल और डेटा का मुफ्त आनंद उठा सकते हैं।