मुंबई, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को बॉलीवुड में कदम रखे दस साल हो गए हैं और वह अपने करियर को लेकर खुश हैं। जैकलीन ने 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘किक’, ‘हाउसफुल’ और ‘रेस-3’ जैसी बड़ी और महंगी फिल्मों में भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरे।
फिल्म उद्योग में दस साल पूरे होने पर जैकलीन ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं अपने दम पर चीजें हासिल करने को लेकर काफी खुश हूं। कभी चीजें सही रहीं और कभी ऐसा नहीं भी हुआ, लेकिन मैं बेहतर करने और एक अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने के लिये आगे बढ़ती रही।”
जैकलीन जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ ‘किक-2’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘किरिक पार्टी’ में भी नजर आएंगी।