जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के चंदवक क्षेत्र में विवादित ईसाई उपासना स्थल पर हिन्दू संगठनों द्वारा कब्जा करने से गत ग्यारह वर्ष से चल रही प्रार्थना का सिलसिला रविवार को समाप्त हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उन्होने बताया कि एहतियातन मौके पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड़ तैनात कर दिया गया है। प्रार्थना के लिए वहां पहुंचने वालों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने धक्का मुक्की की लेकिन तुरन्त हालात काबू में कर लिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार धर्म परिवर्तन के कथित आरोपों से नाराज हिंदू संगठनों ने चंदवक क्षेत्र के भूलनड़ीह ग्राम के ईसाई उपासना स्थल पर हल्ला बोलते हुए कब्जा कर लिया और परिसर में भगवा झंड़े लगा दिये। अचानक हुई घटना से वहां प्राथना के लिए एकत्रित हुए लोगों में अफरातफरी मच गई। सूत्रोें ने बताया कि हिंदु संगठनों की भारी भीड़ के चलते वहां प्रार्थना के लिए जुटे लोग भाग खड़े हुए।