झांसी , उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में फैली अव्यवस्थाएं आज मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के अौचक निरीक्षण में पूरी तरह से खुलकर सामने आ गयीं।
मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव व जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जब निरीक्षण किया तो अव्यवस्थाओं का नजारा सफाई से लेकर कर्मचारियों और चिकित्सकों के काम करने के तरीके तक साफ साफ खुलकर सामने आ गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बडे पैमाने पर गंदगी दिखायी दी और इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने न केवल नाराजगी जताई और संबंधित को जबरदस्त फटकार लगायी।
यह तो अव्यवस्थाओं की शुरूआत भर थी इसके बाद प्रभारी चिकित्सक ही ड्यूटी से गायब मिले। वे कहां थे ए इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी एबात यहीं खत्म नहीं हुईए नर्स डयूटी चार्ट भी निरीक्षण के दौरान नहीं मिला। वार्ड बॉय व सिस्टर की उपस्थिति भी स्पष्ट नहीं पाई गई। मरीजों ने अस्पताल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता भी शिकायत की साथ ही बताया कि समय से खाना भी नहीं मिलता है।