फिरोजाबाद, अंडर 19 टी20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी सोनम यादव के गृहनगर फिरोजाबाद में जश्न का माहौल है।
सोनम ने हाल ही में संपन्न एशिया कप में भारत की ओर से खेलते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट और बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट लिये थे।
अंडर 19 टी20 विश्वकप में भारतीय दल में शामिल किये जाने की सूचना मिलते ही युवा खिलाड़ी के परिजन,रिश्तेदार और प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। टी-20 विश्वकप का आयोजन मलेशिया में 18 जनवरी से 18 फरवरी तक होगा। फिरोजाबाद में टूण्डला तहसील थाना क्षेत्र के राजा का ताल निवासी सोनम के पिता मुकेश यादव और भाई अमन यादव मजदूरी करते थे।
सोनम की शुरु से ही क्रिकेट में काफी रुचि थी। उन्होने साल 2015 में क्रिकेट की कोचिंग ली और 2017 में कानपुर में ट्रायल में हिस्सा लिया, जिसके बाद उनका सलेक्शन उत्तर प्रदेश की महिला अंडर-16 टीम में हुआ। साल 2018 में सोनम को यूपी की अंडर-19 और फिर 2020 में सीनियर वूमेन्स टीम में खेलने का मौका मिला।