नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर सभी पक्षों से क्षय रोग यानी टीबी को खत्म करने के लिए दोगुना प्रयास करने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा, यह जानकर खुशी हुई कि 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जा रहा है। टीबी आज भी भारत में बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है। उन्होंने लिखा, मैं क्षय रोग खत्म करने का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल करने के लिए सभी पक्षों से प्रयास दोगुना करने की अपील करता हूं।