टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,एशिया कप में नहीं खेलेंगे पी आर श्रीजेश

नई दिल्ली,  भारत के नंबर एक गोलकीपर पीआर श्रीजेश घुटने के आपरेशन के बाद लगभग पांच महीने तक खेल से बाहर रहेंगे जिसका मतलब है कि वह इस साल अक्तूबर में ढाका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। श्रीजेश की लंदन में हाल में समाप्त हुई विश्व लीग सेमीफाइनल में बड़ी कमी खली। उनके दायें घुटने का इस महीने के शुरू में मुंबई में आपरेशन किया गया। वह इस साल अप्रैल मई में सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान चोटिल हो गये थे।

हाकी इंडिया के हाई परफोरमेन्स निदेशक डेविड जोन के अनुसार श्रीजेश को पूर्ण फिटनेस हासिल करके वापसी करने में कम से कम पांच महीने का समय लग जाएगा जिसका मतलब है कि वह भुवनेश्वर में दिसंबर में होने वाले हाकी विश्व लीग फाइनल में खेल सकते हैं। जान ने कहा, हमें श्रीजेश की बहुत कमी खल रही है। विकास दहिया और आकाश चिकते अभी युवा हैं और वे दुनिया के शीर्ष गोलकीपरों की बराबरी के नहीं हैं। हमें अगले छह महीनों में गोलकीपरों की अगली पंक्ति तैयार करनी होगी।

उन्होंने कहा, श्रीजेश का दस दिन पहले मुंबई में डॉ. अनंत जोशी ने आपरेशन किया और उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने में कम से कम पांच से छह महीने लग जाएंगे। जान ने कहा, श्रीजेश की निश्चित तौर पर एशिया कप में कमी खलेगी लेकिन हम दिसंबर में होने वाले हाकी विश्व लीग से पहले उन्हें पूरी तरह फिट करने के लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन इससे हमें अपने रिजर्व गोलकीपर तैयार करने का भी मौका मिलेगा।

हाई परफोरमेन्स निदेशक होने के नाते जान ने लंदन में एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में भारत के लचर प्रदर्शन का भी मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा, हमें अपने रक्षण पर काम करने पर की जरूरत है। हमें कुछ तेजतर्रार रक्षकों को तैयार करना होगा क्योंकि लंदन में तेजी के अभाव में मलेशिया और कनाडा ने जवाबी हमले करके हमारे खिलाफ गोल किये। जान ने कहा, हमें मौकों का लाभ उठाने में भी बेहतर होना होगा। पूरे टूर्नामेंट में हमने कई मौके बनाये। हमने कई बार विरोधी टीम के सर्किल में सेंध लगायी।

हमें गोल करने में अधिक प्रभावी बनने की जरूरत है। रक्षापंक्ति में तेजतर्रार खिलाड़ियों की बात करके जान ने एक तरह से वीआर रघुनाथ का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर समाप्त होने के संकेत दे दिये। उन्होंने कहा, रघु तेज दौड़ने वाला खिलाड़ी नहीं और जैसा मैंने कहा रक्षापंक्ति में तेजी से दौड़ लगाने वाले खिलाड़ियों का नहीं होना हमारी सबसे बड़ी समस्या है। हमने संभावित खिलाड़ियों की पिछली कोर सूची में रघु को नहीं रखा था। नयी सूची सीनियर नेशनल्स के बाद जल्द ही जारी की जाएगी।

अभी हालांकि रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह दोनों ही अच्छा काम कर रहे हैं। जान ने कहा कि किसी भी अन्य टूर्नामेंट की तरह टीम के प्रदर्शन पर समीक्षा बैठक अगले सप्ताह होगी और मुख्य कोच रोलैंड ओल्टमैन्स सहित अन्य कोच को भी कुछ कड़े सवालों के जवाब देने होंगे। उन्होंने कहा, कोच की रिपोर्ट मिलने के बाद हम अगले सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे। हर टूर्नामेंट के बाद इस तरह की बैठक होती है लेकिन इस बार निश्चित तौर पर कुछ कड़े सवाल पूछे जाएंगे। खिलाड़ी 12 जुलाई से राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button