टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभा कर बहुत अच्छा लगा : कार्तिक त्यागी

दुबई, पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां मंगलवार को 20वें और आखिरी ओवर में अपनी चमत्कारी गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स को हारता हुआ मैच जितवाने वाले युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कहा कि बेशक जब आप अपने खास प्रदर्शन से टीम को हारता हुआ मैच जितवाते हैं तो बहुत अच्छा लगता है।

त्यागी ने मैच के बाद कहा, “ मैं आईपीएल के भारत में खेले गए पहले चरण के दौरान चोटिल हो गया था और जब तक मैं फिट हुआ, तब तक टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। मैं वर्षों से लोगों से बात कर रहा हूं और वे मुझसे कहते रहते हैं कि इस प्रारूप में चीजें बदलती रहती हैं, इसलिए मुझे खुद पर भरोसा करते रहने की जरूरत है। मैंने हमेशा सभी से सुना है और इस प्रारूप में ऐसे मैच भी देखे हैं, जहां अजीब चीजें हुई हैं। आज मुझे एक खास उपलब्धि में बड़ी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मैं पहले थोड़ी बहुत छोटी गेंदें कर रहा था, लेकिन बाद में काफी फीडबैक मिलने के बाद इस पर होशियारी से काम किया। 

Related Articles

Back to top button