टीम स्पीरिट से मैच जीता-ए बी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

भारत के खिलाफ निर्णायक पांचवंे वनडे मंे शानदार जीत और ट्वंटी 20 के बाद वनडे सीरीज कब्जाने से उत्साहित दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ए बी डीविलियर्स ने कहा है कि उनके पास दुनिया के बेहतरीन गंेदबाजांे के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम भी है। वनडे कप्तान ने कहा” हमने ‘टीम स्पीरिट से मैच जीता। हमारी टीम मंे हर कोई एक दूसरे का सम्मान करता है। हमारे कुछ सीनियर खिलाड़यिांे ने इस माहौल को टीम मंे बनाया है। हम जानते हंै कि हम किसके लिये और क्यांे खेल रहे हंै। हम क्रिकेट और जिंदगी के बारे मंे हर चीज का मजा लेते हंै। हमंे अपनी टीम पर गर्व है।“
डीविलियर्स ने मैन आफ द मैच किं्वटन डी काक की प्रशंसा करते हुये कहा” क्विीनी काफी मुश्किल दौर से गुजर चुके हंै लेकिन उन्हांेने वापसी की और अपनी तकनीक पर काम किया और बहुत सारे रन बनाए। मंैने हमेशा उनका समर्थन किया और मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनंेगे।“
भारत मंे मिले अपार समर्थन के लिये दर्शकांे का समर्थन करते हुये डीविलियर्स ने कहा” मुझे बहुत खुशी हुई कि लोग मेरा नाम पुकार रहे थे। मंै इस समर्थन के लिये ध्ान्यवाद करता हूं और मंै इसे कभी नहीं भूलूंगा। इस तरह के समर्थन के सामने भारत मंे खेलना सम्मान की बात है। मंैने हमेशा अपने टीम साथियांे को इसका मजा लेने के लिये कहा है। हर बार क्रिकेट केवल परिणाम पर टिका नहीं होता। जरूरी है कि हम इसका मजा लंें और अपने देश का अच्छे से प्रतिनिध्ाित्व करंे।“

Related Articles

Back to top button