नयी दिल्ली , देश में फिलहाल 892 निजी सेटेलाइट टेलीविजन चैनलों का प्रसारण हो रहा है और 112 चैनलों के प्रसारण का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है।
सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 28 फरवरी तक देश में 892 निजी सेटेलाइट टीवी चैनलों का प्रसारण हो रहा था। इसी तिथि तक निजी चैनल शुरू करने के 112 प्रस्ताव सरकार के पास लंबित थे। उन्होंने बताया कि इनमें हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू,कन्नड, तमिल, बांग्ला, पंजाबी, मराठी, मलयालम, भोजपुरी,फ्रेंच, जर्मन,स्पेनिश, इतालवी,पुर्तगाली, रुसी और अरबी तथा अखिल भारतीय भाषाएं और अनुसूचित क्षेत्रीय भाषाओं के टीवी चैनल शामिल है।