टीवी शो पर 5 वर्षीय गायक ने हिमेश रेशमिया का दिल जीता

himeshमुंबई,  संगीतकार हिमेश रेशमिया को लगता है कि लोकप्रिय गायन रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के पांच वर्षीय प्रतियोगी जयेश के पास दिव्य शक्तियां हैं। हिमेश जी टीवी के इस शो के निर्णायकों में हैं, उनके साथ जावेद अली और नेहा कक्कड़ भी निर्णायकों में शामिल हैं। जयेश ने जब चन्ना मेरेया गीत गाया तो सभी निर्णायक उनकी प्रतिभा देखकर हैरान रह गए।

हिमेश ने अपने बयान में कहा, जयेश न सिर्फ एक अच्छा गायक है, बल्कि उसके पास एक मासूम सी दिव्य ऊर्जा है, जो उसे घेरे रहती है। वह इससे बेखबर है। इसे देखकर कोई भी यह नहीं कहेगा कि यह अपार प्रतिभा का पुंज एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, दूसरों से विपरीत इसका दिल दाहिने हिस्से में है। हिमेश ने कहा कि इसके बावजूद, जयेश की आवाज और आत्मा की पवित्रता में हर किसी के दिल को छू लेने की क्षमता है।

Related Articles

Back to top button