टॉटेनहम की जीत में चमके केन, किए 4 गोल

लंदन, हैरी केन के चार गोलों की मदद से टॉटेनहम हाट्सपर ने गुरुवार को खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में लीसेस्टर सिटी को 6-1 से हरा दिया। किंग्स पावर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सोन ह्वेंग मिन ने दो गोल किए। इस सीजन में वह अब तक 20 गोल कर चुके हैं।

इस तरह वह यूरोपीयन लीग के किसी एक सीजन में सबसे अधिक गोल करने वाले कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरी ओर, केन ने अब तक इस ईपीएल सीजन में कुल 26 गोल किए हैं। वह इस सीजन में अब तक सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। एवर्टन के रोमेलू लुकाकू ने उनसे दो गोल कम किए हैं।

Related Articles

Back to top button