ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

चन्दौली, उत्तर प्रदेश में चंदौली के सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र में मुख्य बाज़ार रेलवे क्रासिंग पर सोमवार ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत सुभाष नगर निवासी 60 वर्षीय बिन्दु साव सुबह रेलवे क्रासिंग की तरफ गया था । उसी बीच बिहार से मुग़लसराय की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गयी ।

उन्होंने बताया कि बिन्दु साव की पत्नी गिरजा देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएम के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button