नई दिल्ली,ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को अब रेलवे ने टनकपुर स्टेशन से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से उत्तराखंड के साथ ही पीलीभीत जिले के आस-पास के यात्रियों को फायदा होगा।
ये दोनों गाड़ियां अपने विस्तारित मार्ग के बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत तथा मझौला पकड़िया स्टेशनों पर रुकेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि दोनों त्रिवेणी एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार टनकपुर तक हो जाने से बरेली सिटी, पीलीभीत एवं टनकपुर के आसपास के यात्रियों को शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, इलाहाबाद, विन्ध्याचल, मिर्जापुर, सोनभद्र नगरों को आने-जाने के लिए एक अतिरिक्त सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
रेल प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या19710 व 19709 कामाख्या-जयपुर-कामाख्या कविगुरू एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार उदयपुर तक किया जाएगा। इस गाड़ी का ठहराव विस्तारित मार्ग के अजमेर, भीलवाड़ा, चन्देरिया, मावली तथा राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर तय कर दिया गया है।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या15113 व 15114 लखनऊ जंक्शन-छपरा कचहरी-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का गोपालगंज, दिघवा दुबौली एवं मढ़ौरा स्टेशनों पर 31 जनवरी, से छह माह के लिए प्रायोगिक तौर अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया गया है।
इससे गाड़ी संख्या-15113 लखनऊ जंक्शन-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 31 जनवरी, से गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर 6.51 बजे पहुंचकर 06.53 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 07.44 बजे पहुंचकर कर 07.46 बजे छूटेगी तथा मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर 08.44 बजे पहुंचकर 08.46 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 15114 छपरा कचरी-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 31 जनवरी, से मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर 19.24 बजे पहुंचकर 19.26 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 20.20 बजे पहुंचकर कर 20.22 बजे छूटेगी तथा गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर 21.08 बजे पहुंचकर 21.10 बजे छूटेगी।