ठीक छह महीने बाद होगा फीफा अंडर17 विश्व कप फाइनल

कोलकाता,  फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 फाइनल की उलटी गिनती  शुरू हो गई और ठीक छह महीने बाद सिटी आफ जॉय में यह महा मुकाबला होगा। भारत में हो रहे फीफा के इस पहले टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमें विवेकानंद युवा भारतीय क्रीडांगन में 28 अक्तूबर को एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, अगले छह महीने में एक नया चैम्पियन हमारे सामने होगा। भारत में फुटबाल के लिये यह क्रांतिकारी होगा। कोलकाता पर इसे सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। हम पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर इसके सफल आयोजन की पूरी तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button