नयी दिल्ली , केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलाेत ने आज डा0 भीम राव अम्बेडकर फाउंडेशन की गतिविधियों की एक विशेष पुस्तिका जारी की।
मंत्री थावर चंद गहलाेत गहलोत की अध्यक्षता में आज यहां डॉण् अंबेडकर फाउंडेशन की संचालन समिति और आम सभा की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव लता कृष्णा राव, समिति के सदस्य और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में डॉ0 अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों को दर्शाने वाली एक पुस्तिका भी जारी की गयी। डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर का 125वां जंयती समारोह देश भर में चल रहा है।
फाउंडेशन डा0 अम्बेडकर के आदर्शों को प्रोत्साहित करता है। वह शताब्दी समारोहों के संदर्भ में कुछ योजनाओं का भी संचालन करता है, जिसमें विश्वविद्यालयों में डॉ0 अंबेडकर पीठ की स्थापना और कमजोर वर्गों के उन्नयन तथा सामाजिक चेतना के लिए डॉ0 अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं।