पेरिस, भारत के ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आईएएएफ की डायमंड लीग में पदार्पण करने को तैयार हैं। यह स्पर्धा यहां के चार्ले स्टेडियम में खेली जाएगी। नीरज इस टूर्नामेंट में विश्व के तीन सर्वश्रेष्ठ भालाफेंक खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करेंगे। जर्मनी के ओलम्पिक पदक विजेता थॉमस रोहल्र, जोहानेस वेटर और चेकगणराज्य के जैकब वाडलेख्च इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
एशियन ग्रां प्री में मई में तीन पदक जीतने वाले नीरज ने पटियाला में हुए फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। नीरज ने एक बयान में कहा, मैं डायमंड लीग में खेलने और पदार्पण करने के लिए तैयार हूं। विश्व चैम्पियनशिप से ही यह मेरे लक्ष्य में शामिल थी। इसके लिए मैंने पटियाला में काफी मेहनत की थी। इस युवा खिलाड़ी का मानना है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से उन्हें लंदन में अगस्त में होने वाली आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए मदद मिलेगी।