डिप्टी CM के हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेना सिपाही को पड़ा भारी….
January 9, 2019
देवरिया, सेल्फी का खुमार इन दिनों दुनियाभर में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सेल्फी का यही पागलपन यूपी के देवरिया में तब देखने को मिला जब भाटपाररानी क्षेत्र के रतसिया में एक सिपाही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के हेलिकॉप्टर पर चढ़ गया और वहां धड़ाधड़ सेल्फी लेने लगा. हालांकि उसे अपने इस पागलपन की कीमत भी चुकानी पड़ी. सेल्फी लेते हुए उसे पायलट ने देख लिया और कस कर एक थप्पड़ रसीद किया. इस पर सिपाही आग बबूला हो गया और उसका पायलट से विवाद भी हुआ. फोटो लेने की वजह से एसपी ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया.
देवरिया के भाटपाररानी कस्बे का है. जहां एक शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे. जिसके लिए संस्थान परिसर में ही हेलीपेड बनाया गया था. वहीं सिविल ड्रेस में साइबर सेल के सिपाही अलोक सिंह की किसी पॉइंट पर ड्यूटी लगी थी. जिस वक्त सब लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे उस समय सिपाही हेलीकॉप्टर पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा.
इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट ने उसे देख लिया. सिपाही अपना आईकार्ड दिखाते हुए पायलट से उलझ गया. मौके पर मौजूद सीओ ने मामले में बीच बचाव किया था. इसके बाद ये मामला पुलिस कप्तान तक पहुंच गया. जिसके बाद सेल्फी लेने वाले सिपाही को सस्पेंड की सजा सुना दी गई. इस बावत पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने कहा कि यह मामला वीवीआईपी के सुरक्षा के साथ खेलवाङ का था. इसलिए सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जांच अभी जारी है और कई सिपाही राडार पर हैं.