कोलकाता, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और भारतीय सेना एफटी गुरुवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर 132वें डूरंड कप के क्वार्टरफाइनल चरण की शुरुआत करेंगे। आयोजकों ने मंगलवार को आयोजित ड्रॉ के बाद इसकी घोषणा की।
कोकराझार में भारतीय सेना फुटबॉल टीम और राजस्थान यूनाइटेड एफसी के बीच ग्रुप-एफ मुकाबला समाप्त होने के बाद क्वार्टरफाइनल मेें पहुंचने वाली आठ टीमों के नाम स्पष्ट हो गये। इसके बाद आयोजकों ने क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमों की उपस्थिति में वीडियो कॉल पर ड्रा आयोजित किया।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड-भारतीय सेना फुटबॉल टीम के मुकाबले के बाद यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में शुक्रवार को ईस्ट बंगाल एफसी और गोकुलम केरल एफसी दूसरे क्वार्टरफाइनल में आमने-सामने होंगी। एफसी गोवा का मुकाबला शनिवार को चेन्नईयिन एफसी से होगा जबकि मोहन बागान सुपर जायंट रविवार को मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेंगे।
खराब मौसम के कारण खेल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बैठक के दौरान पहले क्वार्टरफाइनल को कोकराझार से गुवाहाटी स्थानांतरित करने का निर्णय भी लिया गया।
डूरंड कप तीन अगस्त को शुरू हुआ और इसका फाइनल तीन सितंबर को खेला जायेगा। इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया, जिसमें नेपाल और बंगलादेश की दो विदेशी टीमें और भारत के शीर्ष फुटबॉल डिवीजन, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सभी 12 टीमें शामिल थीं।