Breaking News

डूसू चुनाव 2024 के लिए अभाविप ने की चुनाव समिति की घोषणा

नयी दिल्ली, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2024 के लिए रविवार को चुनाव समिति की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि चुनाव लड़ने वाले डूसू प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव संबंधी सभी महत्वपूर्ण निर्णय अभाविप की यह चुनाव समिति ही तय करती है।

अभाविप ने डूसू चुनाव समिति का अध्यक्ष परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तपन बिहारी को बनाया है। इसके अलावा चुनाव समिति में अभाविप की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मनु शर्मा कटारिया, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, प्रदेश संगठन मंत्री राम कुमार, प्रदेश सह – संगठन मंत्री विपिन उनियाल, डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, डूसू सचिव अपराजिता और उत्तरी विभाग प्रमुख डॉ. ललित पांडेय शामिल हैं।

चुनाव समिति का गठन होने के साथ ही रविवार से ही डूसू चुनावों में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के लिए बैठकें भी शुरू हो गई हैं।

डॉ. बिहारी ने कहा,” दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 के निमित्त गठित हुई इस चुनाव समिति ने संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कॉलेजों में चलाए गए ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान को विद्यार्थियों की अच्छी प्रतिकिया मिल रही है। अभाविप ने हमेशा से डीयू में विद्यार्थियों का सजगता से प्रतिनिधित्व किया है और हम उनकी हर समस्याओं में साथ खड़े रहे हैं। हम अभाविप के संभावित प्रत्याशियों के नामों की शीघ्र घोषणा करेंगे।”

श्री अत्री ने कहा,” अभाविप की डीयू की सभी कॉलेज इकाइयां छात्र-छात्राओं से निरंतर बातचीत करके डूसू के कामकाज के बारे में अवगत करा रही हैं। साथ ही,इस वर्ष के डूसू चुनाव मुद्दों और घोषणापत्र के लिए विद्यार्थियों के सुझाव भी लिये जा रहे हैं। विद्यार्थियों से संपर्क के माध्यम से आ रही प्रतिक्रियाएं उत्साहवर्धन करने वाली है। चुनाव समिति की बैठकें शुरू होने के साथ ही अभाविप के संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार प्रारंभ हो गया है, जिसके उपरांत शीघ्र ही तय नामों की घोषणा की जायेगी”